केसरिया में बिजली की चपेट में आने से वार्ड सदस्य की हुई मौत
पूर्वी चंपारण,04 जुलाई (हि.स.)। जिले के केसरिया प्रखंड अंतर्गत कढ़ान पंचायत स्थित वार्ड नंबर 01 के वार्ड सदस्य राजकिशोर शर्मा 42 वर्षीय की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपने वार्ड में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत लगाये गये नल का जल चालू करने गये थे। जैसे ही उन्होंने पानी चालू करने के लिए लाईन दिया तभी अचानक बिजली की शॉर्ट सर्किट हुई जिसकी करंट की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई।
लोगों ने बताया कि मृतक वार्ड सदस्य अपने पीछे चार लड़की खुशी, सुन्दरी,सलोनी,शालू और एक लड़का दिव्यांशु कुमार के साथ भरा पूरा परिवार छोड कर गये है।वही अचानक घटी इस घटना से पूरे पंचायत में शोक व्याप्त है। जबकि परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।