केसरिया महोत्सव को लेकर डीएम व एसपी ने अधिकारियो को दिये निर्देश
पूर्वी चंपारण,27 नवंबर(हि.स.)। जिले में आगामी 28,29 व 30 नवंबर को होने वाले तीन दिवसीय केसरिया महोत्सव को लेकर सोमवार को डीएम सौरभ जोरवाल एवं एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने विधि व्यवस्था संधारण हेतु प्रतिनियुक्त संबंधित दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त रूप से ब्रीफिंग किया।इस दौरान दोनो अधिकारियो ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी संबंधित पदाधिकारी अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का ससमय निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे।
उल्लेखनीय है कि तीन दिवसीय केसरिया महोत्सव 2023 के अवसर पर बुद्ध पर प्रस्तुति,लेजर शो,बिहार गौरव गान,सांस्कृतिक कार्यक्रम कवि सम्मेलन,मुशायरा,स्कूली बच्चों का वाद विवाद प्रतियोगिता ,पेंटिंग प्रतियोगिता ,क्विज प्रतियोगिता के साथ सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल का प्रदर्शन किया जायेगा।साथ ही इस दौरान मेडिकल कैंप भी आयोजित होगा,जहां नि:शुल्क मेडिकल जांच के साथ मोतियाबिंद का इलाज किया जायेगा। इसके साथ ही दिव्यांग जनों के बीच ट्राई साइकिल व भूमिहीनों के बीच पर्चा वितरण भी किये जायेगे।
केसरिया महोत्सव के अवसर पर विधि व्यवस्था के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग, पेयजल, स्वास्थ सुविधा, लाइटिंग, महिला व पुरुष दर्शकगणों को बैठने की सुविध,साफ-सफाई यातायात व्यवस्था,वाहन पार्किंग आदि की व्यवस्था की गयी है,जिसे दुरुस्त रखने हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा , जिला नजारत उपसमाहर्ता , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी , संबंधित दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।