केरला के दंपत्ति ने बेतिया से बच्ची को गोद लिया
बेतिया, 24 जून (हि.स)। बेतिया के बानुछापर स्थित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में रह रहे मासूम बच्चों को कई देशी एवं विदेशी दंपतियों ने गोद लिया है। इसी कड़ी में आज केरल के दंपत्ति संतोष कुमार और उनकी पत्नी विभिता ने अपने संतान के रूप में 8 माह की बालिका को गोद लिया है। बेतिया मे बच्ची को पाकर केरला के दंपत्ति काफ़ी खुश थे।
मौके पर उपस्थित राजीव कुमार सिंह एडीएम, पश्चिम चंपारण ने बालिका को दत्तक ग्रहण आदेश देकर बालिका के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए गोद दिया। संस्थान में बच्चों को गोद देते समय केक काटकर जन्मदिन मनाते हुए खुशी मनाई जाती है और इस बालिका का भी दत्तक ग्रहण इसी प्रकार मनाया गया।
प्रभारी सहायक निदेशक रोचना माद्री ने बताया कि इस बालिका को गोद देकर 2018 से अब तक कुल 38 बच्चे देश एवं विदेश के दंपतियों द्वारा गोद लिए गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक /चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।