केन्द्र सरकार के विरूद्ध आईएनडीआईए गठबंधन का विरोध प्रदर्शन
किशनगंज,22दिसंबर(हि.स.)। विपक्ष के 146 सांसदों को अलोकतांत्रिक एवं गैर संवैधानिक ढंग से निलंबित करने के विरोध में शुक्रवार को आईएनडीआईए गठबंधन किशनगंज ने विरोध प्रदर्शन किया। जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम, राजद जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कमरूल हुदा, जदयू प्रदेश महासचिव प्रहलाद सरकार, जिला महासचिव रियाज अहमद सहित कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
विभिन्न पार्टी के नेताओं ने जमकर केन्द्र सरकार को निशाने पर लिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुर्दाबाद के नारे के साथ नेताओं ने कहा कि अंहकारी सरकार होश आओं आज तुम्हारा है कल हमारा होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।