केबीसी विजेता सुशील कुमार ने बीपीएससी में मारी बाजी बनेंगे टीचर

केबीसी विजेता सुशील कुमार ने बीपीएससी में मारी बाजी बनेंगे टीचर
WhatsApp Channel Join Now
केबीसी विजेता सुशील कुमार ने बीपीएससी में मारी बाजी बनेंगे टीचर


केबीसी विजेता सुशील कुमार ने बीपीएससी में मारी बाजी बनेंगे टीचर


पूर्वी चंपारण,26 दिसबंर(हि.स.)। मशहुर टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति'' सीजन 5 में 5 करोड़ रुपए जीतने वाले मोतिहारी शहर के हनुमानगढी निवासी सुशील कुमार अब बीपीएससी परीक्षा में बाजी मार कर सरकारी टीचर बन गए हैं। इस आशय की जानकारी उन्होने अपने सोशल मीडिया के एक्स और फेसबुक एकांउट पर दी है।

5 करोड़ रुपए जीतकर रातोरात सुर्खियां बटोरने वाले सुशील केबीसी में आने से पहले साल 2007 में मनरेगा में कंप्यूटर ऑपरेटर के तौर पर नौकरी कर रहे थे।हालांकि इस शो में आने के बाद उनकी जिंदगी बदल गई।धुन के पक्के और कुछ कर गुजरने के जज्बे के धनी सुशील कुमार लगातार अध्ययनशील रहे।जिसका परिणाम है कि हाल ही में बीपीएससी परीक्षा के जारी रिजल्ट में 11वीं-12वीं के मनोविज्ञान विषय के टीचर के पद के लिए 119वीं रैंक हासिल हुई है।साथ ही उनका चयन 6-8 के सोशल साइंस टीचर में भी हो गया है।जिसमें उनका रैंक 1692 है।इसके साथ ही वे बिहार विश्वविधालय से पीएचडी की भी पढाई कर रहे है।

केबीसी में मिली सफलता के बाद सुशील के जीवन में कुछ उतार चढाव भी आये लेकिन हंसमुख और धैर्यशीलता जैसे गुणो के कारण उन्होने सभी बाधाओ को पार कर लिया।विगत चार पांच सालों से उनके द्धारा चलाये अनोखे अभियान चंपा से चंपारण में अब तक जिले में 60 हजार चंपा,पीपल,बरगद और आम महुआ के पेड़ लगाये जा चुके है।इतना ही नही पर्यावरण के प्रति उनके लगाव के कारण जिले के दस हजार घरो में गौरैया पक्षी के घोसला लगाया जा चुका है।पौधे और घोसला लेकर गांव गांव और शहर शहर घुम कर लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाने वाले सुशील कुमार के शिक्षक पद पर चयन होने के बाद उन्हे बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story