कटिहार: बरारी थाना क्षेत्र में युवक की पीट-पीटकर हत्या

WhatsApp Channel Join Now
कटिहार: बरारी थाना क्षेत्र में युवक की पीट-पीटकर हत्या


कटिहार, 19 सितंबर (हि.स.)। जिले के बरारी थाना क्षेत्र के पश्चिमी बारीनगर पंचायत के मरघिया गांव कादर टोला वार्ड संख्या-चार में गुरुवार को 20 वर्षीय युवक विशाल कुमार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

घटना को लेकर मृतक के पिता अरविंद मंडल ने बताया कि उनका बेटा विशाल कुमार कटिहार डीएस कॉलेज में पढ़ाई करता था। उन्होंने कहा कि अपराधियों ने साजिश के तहत मेरे बेटे को बुलाकर पीट-पीटकर हत्या कर दी। अरविंद मंडल ने बताया कि उन्हें फोन पर सूचना मिली कि उनके बेटे को हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया है।

बरारी पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बरारी विधायक विजय सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर दोषियों को सजा देने की मांग की। पुलिस अधीकारी ने बताया कि मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इस घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है। लोगों ने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। मृतक के परिजनों को सांत्वना देने के लिए कई लोग उनके घर पहुंचे। पुलिस आरोपियों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों का विश्लेषण कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story