कटिहार में उर्दू विद्यार्थी वाद-विवाद प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित

WhatsApp Channel Join Now
कटिहार में उर्दू विद्यार्थी वाद-विवाद प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित


कटिहार में उर्दू विद्यार्थी वाद-विवाद प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित


कटिहार, 07 सितंबर (हि.स.)। जिला उर्दू भाषा कोषांग, कटिहार के तत्वावधान में उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत उर्दू विद्यार्थी वाद-विवाद प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने दीप प्रज्वलित कर किया।

जिला पदाधिकारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उर्दू एक बहुत खूबसूरत भाषा है, जो इसे सीखता है वह खूबसूरत हो जाता है। यदि कोई हिन्दी भाषी व्यक्ति उर्दू सीख ले तो उनकी हिन्दी खूबसूरत हो जाती है। उन्होंने कोषांग के कार्य की सराहना की और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी ने कहा कि यह कार्यक्रम वित्तीय वर्ष 2023-24 का है और शीघ्र ही वित्तीय वर्ष-2024-25 का कार्यक्रम भी आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि आगामी कार्यक्रम को और बेहतर एवं आकर्षक बनाने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही कटिहार जिला स्थापना दिवस पर फरोग-ए-उर्दू सेमिनार व मुशायरा का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम में उर्दू भाषा कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी मो. श्मसाद हसन सिद्दिकी, अपर समाहर्ता सुमन प्रसाद साह, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन मो. नूरुल ऐन, उप निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण अनीश कुमार सिन्हा, निदेशक डीआरडीए सुदामा प्रसाद सिंह, वरीय उप समाहर्ता सदफ आलम, वरीय उप समाहर्ता अभिषेक रंजन, उर्दू अनुवादक मो. शाहनवाज कमर, मुशर्रफ खान, मोहम्मदुल्ला, अभिनाश कुमार, सीमा प्रवीण, सालिहा कायनात, आशीष कुमार सहित अन्य सभी उर्दू कर्मी मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story