एनएफ रेलवे कर्मचारी संघ ने प्रधानमंत्री से की कटिहार के लिए नई रेल लाइन की मांग
कटिहार, 17 जनवरी (हि.स.)। एनएफ रेलवे कर्मचारी संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से तेजनारायणपुर (कटिहार) से भालुका रोड (पश्चिम बंगाल) तक नई रेल लाइन के निर्माण की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि इस रेल लाइन के निर्माण से कटिहार और सीमांचल वासियों को कोलकाता जाने के लिए एक नया वैकल्पिक मार्ग मिलेगा, जिससे उनका यात्रा समय कम होगा और व्यापार में भी सुविधा होगी।
विनय कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 2008 में इस परियोजना के लिए सर्वे किया गया था, लेकिन अभी तक इस पर कार्य आगे नहीं बढ़ पाया है। उन्होंने प्रधानमंत्री से इस परियोजना को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने की मांग की है।
विनय कुमार सिंह ने अपने पत्र में कहा है कि तेजनारायणपुर स्टेशन कटिहार जंक्शन स्टेशन से मात्र 25 किलोमीटर की दूरी पर है और मनिहारी अनुमंडल से बिल्कुल ही सटा हुआ है। इस रेल लाइन के निर्माण से कटिहार और सीमांचल वासियों को बहुत लाभ होगा।
उन्होंने बताया कि उन्होंने इस मुद्दे को अपने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के बीच भी उठाया है और रेलवे महाप्रबंधक मालीगांव (गुवाहाटी) को भी इस संबंध में अवगत कराया है। विनय कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री से इस परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

