कटिहार सदर अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था की कमियों पर तारिक अनवर ने जताई चिंता

WhatsApp Channel Join Now
कटिहार सदर अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था की कमियों पर तारिक अनवर ने जताई चिंता


कटिहार, 07 सितंबर (हि.स.)। कटिहार के सांसद तारिक अनवर ने शनिवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और स्वास्थ्य व्यवस्था में कई कमियां पाईं। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने अस्पताल प्रशासन से मुलाकात की और एक लिखित आवेदन सिविल सर्जन को देने की बात कही, जिसमें व्यवस्था को सुधार की मांग की जाएगी।

सांसद तारिक अनवर ने कहा कि अगर कोई कमियां हैं तो वे अपने स्तर से दूर करने का प्रयास करेंगे और अगर स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने में स्वास्थ्य मंत्री या सचिव से बात करनी होगी तो वे करेंगे।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि एम्स जैसी सुविधा हर जगह बनना संभव नहीं है और पटना में जो एम्स चल रहा है वो भी अभी बेहतर नहीं है, इसलिए जो अभी पर्याप्त व्यवस्था है उसको सुधार किया जाए ताकि मरीजों को सही स्वास्थ लाभ मिल सके।

सदर अस्पताल के निरीक्षण के बाद तारिक अनवर ने अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों से भी मुलाकात की और उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील यादव, पंकज तम्बाकुवाला सहित कई कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story