कटिहार आरपीएफ को मिली नई बस, डीआरएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

WhatsApp Channel Join Now
कटिहार आरपीएफ को मिली नई बस, डीआरएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


कटिहार, 30 अक्टूबर (हि. स.)। कटिहार रेलमंडल के डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने रेलवे सुरक्षा बल को एक नए बस सुपुर्द करते हुए सोमवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस 25 सीटर नए बस का रेल प्रशासन द्वारा विधिवत पूजन करते हुए मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय स्थित रेल परिसर से रवाना किया गया।

इस संदर्भ में डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने बताया कि कटिहार रेल मंडल में आरपीएफ पास पूर्व में एक बस मात्र एनजेपी में थी और अब दूसरी नई बस कटिहार में आ जाने से जरूर के हिसाब से विपरीत परिस्थिति और बंदोबस्त ड्यूटी आदि के परिचालन की दिशा में काफी सुविधा होगी। वही रेलवे सुरक्षा के पुलिस फोर्स बल को एक साथ इकट्ठा कर यात्रा को सुगम बनाने के लिए यह काफी लाभदायक साबित होगा। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व आरपीएफ को पांच विशेष बाइक भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से डिवीजन हेतु प्रदान की गई थी। जबकि अभी अन्य बाइक आना बाकी है।

कटिहार रेल मंडल के आरपीएफ कमांडेंट कमल सिंह ने हर्ष प्रकट करते हुए कहा कि रेलवे सुरक्षा बल अलर्ट मोड में ईमानदारी पूर्वक पूरी कर्तव्यनिष्ठा से अपनी ड्यूटी कर रहा है। उन्होंने कहा कि रेल संपत्ति की रक्षा के साथ यात्रा के दौरान यात्रियों की सामानों व जानमाल की सुरक्षा ही उनकी पहली प्राथमिकता है।

इस अवसर पर कटिहार रेल मंडल के डीआरएम सुरेंद्र कुमार के साथ एडीआरएम चौधरी विजय कुमार, आरपीएफ कमांडेंट कमल सिंह, आरपीएम इंस्पेक्टर राकेश कुमार सहित कई आरपीएफ के कई पदाधिकारी और जवान मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/विनोद/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story