कटिहार डीआरएम ने रेलवे अधिकारियों को किया सम्मानित

कटिहार डीआरएम ने रेलवे अधिकारियों को किया सम्मानित


कटिहार, 19 सितंबर (हि.स.)। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के कटिहार रेलमंडल सभागार में मंगलवार को ''राजभाषा पखवाड़ा-2023'' अंतर्गत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

उक्त प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कटिहार रेलमंडल के वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अतुल कुमार मिश्रा प्रथम स्थान, सहायक कार्मिक अधिकारी अंजनी कुमार द्वितीय और वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अमित सिंह तृतीय स्थान पर रहे। तीनों विजयी रेलवे अधिकारी को कटिहार रेलमंडल के डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने पुरस्कृत करते हुए सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि रेल मंत्रालय के सभी कार्यालयों, उपक्रमों, उद्यमो और संस्थाओ में हिंदी पखवाड़ा हर वर्ष 14 सितंबर से 28 सितंब तक मनाया जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार/विनोद/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story