बिहार सरकार की विकास योजनाओं के तहत कटिहार को मिली 48 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि

WhatsApp Channel Join Now
बिहार सरकार की विकास योजनाओं के तहत कटिहार को मिली 48 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि


बिहार सरकार की विकास योजनाओं के तहत कटिहार को मिली 48 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि


कटिहार, 07 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार सरकार ने जीविका स्वयं सहायता समूह और अन्य योजनाओं के लाभुकों को आर्थिक सहायता प्रदान की। यह कार्यक्रम एनआईसी सभागार में आयोजित किया गया, जहां अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, निदेशक डीआरडीए और जिला परियोजना प्रबंधक जीविका कटिहार ने संयुक्त रूप से लाभुकों को सांकेतिक चेक प्रदान किए।

जीविका कटिहार ने सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत 2002 परिवारों को 7 करोड़ 86 लाख 18 हजार रुपये प्रदान किए। इसके अलावा, 1927 स्वयं सहायता समूहों को 18 करोड़ 55 लाख 30 हजार रुपये दिए गए। 644 समूहों को बैंक ऋण के रूप में 22 करोड़ 24 लाख रुपये प्रदान किए गए।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को ग्रामीण विभाग विकास के योजनाओं के लाभार्थियों को 1651 करोड़ रुपये संपोषण दिया। यह लाभ सभी 38 जिलों के लाभुकों को प्रदान किया गया।

जिले में जीविका स्वयं सहायता समूह और अन्य योजनाएं ग्रामीण महिलाओं और परिवारों को आर्थिक सशक्तिकरण और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। यह योजनाएं ग्रामीण क्षेत्रों में आय सृजन और रोजगार के अवसर प्रदान कर रही हैं।

इस अवसर पर, अधिकारियों ने लाभुकों को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने जीविका स्वयं सहायता समूहों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया और उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story