कटिहार रेलवे मंडल के स्टेशन मास्टरों ने किशनगंज सांसद को सौंपा ज्ञापन

WhatsApp Channel Join Now
कटिहार रेलवे मंडल के स्टेशन मास्टरों ने किशनगंज सांसद को सौंपा ज्ञापन


किशनगंज,08सितंबर(हि.स.)। भारतीय रेलवे के पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के अंतर्गत आने वाले कटिहार रेलवे मंडल में ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन द्वारा स्टेशन मास्टरों की लंबित मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन रविवार को किशनगंज के सांसद डा. मो. जावेद आजाद को स्टेशन मास्टरों द्वारा दिया गया।

ज्ञापन में पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली, गहन ड्यूटी रोस्टर के लिए साप्ताहिक कैलेंडर विश्राम, पैनल रूम में एसी और हीटर की व्यवस्था, शौचालय की सुविधा, और कंटीन्यूअस ड्यूटी रोस्टर लागू करने जैसी कई मांगें प्रमुखता से उठाई गई हैं। इसके अलावा, स्टेशन इमरेस्ट केस को सीधे डीएचआर अनुभाग के स्टेशन प्रभारी को सौंपने, डबल लाइन बी रूट और नवनिर्मित सेक्शनों में अतिरिक्त स्टेशन मास्टरों की तैनाती, एमएसीपी निर्धारण और एरियर का समय पर भुगतान, स्टेशन मास्टरों की पदोन्नति और कैडर पुनर्गठन की मांगें भी ज्ञापन में शामिल थीं।

ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन ने आशा व्यक्त की कि किशनगंज सांसद डा. जावेद उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेंगे और शीघ्र समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे। सांसद ने इन मांगों को रेलवे अधिकारियों के समक्ष प्राथमिकता के साथ उठाने का आश्वासन दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story