कटिहार रेलमंडल ने कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे को लेकर जारी किया हेल्पलाइन नंबर

कटिहार रेलमंडल ने कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे को लेकर जारी किया हेल्पलाइन नंबर
WhatsApp Channel Join Now
कटिहार रेलमंडल ने कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे को लेकर जारी किया हेल्पलाइन नंबर


कटिहार रेलमंडल ने कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे को लेकर जारी किया हेल्पलाइन नंबर


कटिहार रेलमंडल ने कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे को लेकर जारी किया हेल्पलाइन नंबर


कटिहार रेलमंडल ने कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे को लेकर जारी किया हेल्पलाइन नंबर


कटिहार रेलमंडल ने कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे को लेकर जारी किया हेल्पलाइन नंबर


कटिहार, 17 जून (हि.स.)। कटिहार रेलमंडल क्षेत्र अंतर्गत रंगापानी और निजबाड़ी के पास अगरतला से सियालदह जा रही ट्रेन संख्या 13174 कंचनजंगा एक्सप्रेस को मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसा में पांच यात्रियों की मौत हो गई और करीब दो दर्जन यात्री घायल हो गए हैं, जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।

कटिहार रेलमंडल के सीनियर डीसीएम ने सोमवार को कहा कि रेल प्रशासन द्वारा कटिहार, बारसोई, डालकोला, किशनगंज और एनजेपी के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है।

KIR Emergency Help desk No- 6287801805

Commercial Control Katihar 9002041952, 9771441956

NJP Station Emergency No- 6287801758

AUB Emergency No- 8170034235

KNE Emergency No- 7542028020 & 06456-226795

DLK Emergency No- 8170034228

BOE Emergency No- 7541806358

SAMSI Emergency No- 03513-265690

03513- 265692

उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 20506 राजधानी एक्सप्रेस बारसोई से खुली जो ठाकुरगंज के रास्ते डाइवर्ट की गई है। घटना की सूचना मिलते ही एआरटी स्पेशल ट्रेन सहित रेल अधिकारियों की टीम घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई है और राहत कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/विनोद

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story