कटिहार रेलमंडल में तीन दिवसीय अंतर विभागीय बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 का शुभारंभ

WhatsApp Channel Join Now
कटिहार रेलमंडल में तीन दिवसीय अंतर विभागीय बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 का शुभारंभ


कटिहार, 29 अगस्त (हि.स.)। कटिहार रेलमंडल के रेलवे ऑफिसर्स क्लब में गुरुवार से अंतर विभागीय बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 का शुभारंभ मुख्य अतिथि एडीआरएम मनोज कुमार सिंह द्वारा किया गया। इस क्रम में आरपीएफ कमांडेंट कमल सिंह द्वारा मुख्य अतिथि को बुके देकर साल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। प्रतियोगिता का शुरुआत एडीआरएम मनोज कुमार सिंह और आरपीएफ कमांडेंट कमल सिंह ने खेल कर किया।

इस संदर्भ में एडीआरएम मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आयोजित प्रतियोगिता में एनएफ रेलवे के पांचों डिवीजन से आरपीएफ के लगभग 30 खिलाड़ियों ने हिस्से लिया है। तीन दिवसीय प्रतियोगिता 31 अगस्त तक कटिहार में चलेगा एवं इसमें सफल खिलाड़ी आगे जोन व नेशनल में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। वही एडीआरएम मनोज कुमार सिंह और आरपीएफ कमांडेंट कमल सिंह ने सभी खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें प्रोत्साहित किया। मौके पर आफ पोस्ट कमांडर राकेश कुमार सहित आफ के कई अधिकारी व जवान मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story