कटिहार रेलमंडल में रेल कर्मचारियों का प्रदर्शन, मंडल रेल प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा गया

WhatsApp Channel Join Now
कटिहार रेलमंडल में रेल कर्मचारियों का प्रदर्शन, मंडल रेल प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा गया


कटिहार रेलमंडल में रेल कर्मचारियों का प्रदर्शन, मंडल रेल प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा गया


कटिहार, 10 सितंबर (हि.स.)। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) इम्प्लॉयिस यूनियन के मंडल कार्यालय में स्थित प्रेम कार्यालय में मंगलवार को भारी संख्या में रेल कर्मचारियों ने पहुंच कर अपनी मांग एवं भावनाओं को मंडल सचिव एवं मंडल अध्यक्ष के सामने रखने का काम किया। तत्पश्चात सभी रेल कर्मी मंडल के पदाधिकारीयों के साथ मंडल रेल प्रबंधन को ज्ञापन देने का कार्य किया।

रेल कर्मचारियों ने पूर्व मध्य रेल के तुगलकी फरमान को तत्काल प्रभाव से रोकने, कटिहार बेस के रनिंग स्टाफ का बीओएस कम नहीं करने, बर्खास्त हुए पीडब्ल्यूआई एवं ट्रैक मेंटेनर को जल्द से जल्द रेल सेवा में पुनः बहाल करने, जर्जर आवास की स्थिति एवं रेल फाटकों में बिजली एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था अभिलंब करवाने, और लंबित एमएसीपीएस, प्रमोशन एवं भत्तों का भुगतान करने की मांग की।

मंडल सचिव रुपेश कुमार ने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य विद्युत लोको अभियंता के द्वारा एक तुगलक्की फरमान जारी किया गया जिस कारण कटिहार बेस के रनिंग स्टाफ में भारी आक्रोश उभर कर सामने आया है। उन्होंने कहा कि यह फरमान तत्काल प्रभाव से रोका जाना चाहिए और कटिहार बेस के रनिंग स्टाफ का बीओएस कम नहीं किया जाना चाहिए।

इसके अलावा, रेल कर्मचारियों ने बर्खास्त हुए पीडब्ल्यूआई एवं ट्रैक मेंटेनर को जल्द से जल्द रेल सेवा में पुनः बहाल करने, जर्जर आवास की स्थिति एवं रेल फाटकों में बिजली एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था अभिलंब करवाने, और लंबित एमएसीपीएस, प्रमोशन एवं भत्तों का भुगतान करने की मांग की।

कटिहार रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सुरेंद्र कुमार ने उपरोक्त सभी समस्याओं को गंभीरता पूर्वक लेते हुए उसपर अपनी सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया है और वर्तमान में जारी पूर्व मध्य रेल के तुगलकी फरमान को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story