कटिहार पुलिस ने अपराध नियंत्रण को लेकर की बैठक
कटिहार, 10 जनवरी (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), पुलिस उपाधीक्षक (यातायात), पुलिस उपाधीक्षक (साइबर), परि. पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित), परिचारी प्रवर, सभी अंचल पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष व ओपी अध्यक्ष एवं शाखा प्रभारी उपस्थित थे।
बैठक में अपराध नियंत्रण, संवेदनशील स्थानों पर सतत निगरानी, सभी थाना क्षेत्र में नियमित गश्ती, सघन वाहन जांच, तथा विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। साथ ही अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी, साइबर अपराध संबंधित कांडों के निष्पादन, वारंट तामिला, दागियों की निगरानी, मद्यनिषेध अभियान, सीसीटीएनएस एवं डायल-112 की तत्परता जैसे बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की गई तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

