कटिहार में अनाथ बालक को मिला नया परिवार, दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया पूरी
कटिहार, 13 सितंबर (हि.स.)। कटिहार जिले में एक अनाथ बालक, बादल, को विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान द्वारा एक नया परिवार प्रदान किया गया है। यह बालक अब लखनऊ के निवासी, श्री राज कुमार मिश्र और श्रीमती सुमन देवी को दत्तक पूर्व फोस्टर केयर में सौंपा गया है।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी कटिहार, सहायक निदेशक अमरेश कुमार, बाल संरक्षण पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार सिंह, समन्वयक श्रीमती प्रियंका कुमारी उपस्थित थे।
दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया बाल संरक्षण के सभी मानकों और कानूनी प्रावधानों के अनुसार पूर्ण की गई है। जिला पदाधिकारी ने कहा कि यह न केवल बादल के जीवन में एक नई शुरुआत है, बल्कि समाज में दत्तक ग्रहण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और अनाथ बच्चों को सुरक्षित एवं प्यारभरा भविष्य प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि भी है।
श्री राज कुमार मिश्र और श्रीमती सुमन देवी ने बादल को अपने परिवार का हिस्सा बनाकर एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया है। यह घटना यह सिद्ध करती है कि प्यार और परिवार के आंगन में किसी भी अनाथ बच्चे का जीवन संवर सकता है।
इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान कटिहार, जिला प्रशासन, और सभी संबंधित अधिकारियों को बधाई दी जाती है। इस प्रयास ने यह सुनिश्चित किया है कि बच्चों के अधिकारों की रक्षा हो और उन्हें एक सुरक्षित, स्वस्थ, और खुशहाल जीवन मिले।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।