कटिहार के बलरामपुर में जुगाड़ गाड़ी पलटने से तीन व्यक्ति की मौत, दो की हालत नाजुक
कटिहार, 12 अगस्त (हि.स.)। कटिहार जिले के बलरामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलता शादीपुर के पास सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में बलरामपुर के अझरैल निवासी मो. मुस्लिम (55 वर्ष), उत्तर टोला धनहरा निवासी वाजिल अंसारी, (52 वर्ष) और मो. तहबुल (55 वर्ष) शामिल है।
घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि लुत्तीपुर पंचायत के अझरैल एवं धनहरा गांव से कुछ किसान जुगाड़ गाड़ी में धान लाद कर पश्चिम बंगाल स्थित टुनीदिघी मंडी में बेचने जा रहे थे। इस बीच शादीपुर के समीप जुगाड़ गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में गिर गई। और सभी लोग गाड़ी के नीचे दब गए। गाड़ी में चालक सहित कुल पांच लोग सवार थे। स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी के नीचे दबे सभी लोगों को बाहर निकाला गया।
घटना की सूचना मिलते ही बलरामपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तेलता में भर्ती कराया। इस दौरान गंभीर रूप से घायल अझरैल निवासी मो. मुस्लिम की मौत हो गई। चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल उत्तर टोला धनहरा निवासी वाजिल अंसारी, और मो. तहबुल पूर्णिया रेफर कर दिया। पूर्णिया जाने के क्रम में दिनों की मौत हो गई। इस घटना में घायल मो. यासीन और वाहन चालक का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में ही चल रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह / गोविंद चौधरी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।