कटिहार : जम्मू कश्मीर के संदिग्ध व्यक्ति नासिर का फ़िनलैंड और पाकिस्तान से जुड़ा तार, पूछताछ जारी



कटिहार : जम्मू कश्मीर के संदिग्ध व्यक्ति नासिर का फ़िनलैंड और पाकिस्तान से जुड़ा तार, पूछताछ जारी


कटिहार : जम्मू कश्मीर के संदिग्ध व्यक्ति नासिर का फ़िनलैंड और पाकिस्तान से जुड़ा तार, पूछताछ जारी


कटिहार, 17 मार्च (हि.स.)। कटिहार में गिरफ्तार जम्मू कश्मीर के लीडरवन कुपवाड़ा के संदिग्ध व्यक्ति नासिर यूसुफ वाज़ा, पिता मो. यूसुफ वाज़ा का तार फ़िनलैंड और पाकिस्तान से जुड़ा हुआ पाया गया। उल्लेखनीय है कि संदिग्ध होने के आधार पर शाहिद चौक से 15 मार्च की रात उसे गिरफ्तार कर नगर थाना में रखा गया है।

इंटेलिजेंस ब्यूरो एवं मिलिट्री इंटेलिजेंस ब्यूरो के पदाधिकारी द्वारा संदिग्ध व्यक्ति का डॉक्यूमेंट, पासपोर्ट इत्यादि दस्तावेज की जांच की गयी । शुक्रवार सुबह से एनआईए और एटीएस के द्वारा पूछताछ की जा रही है।

पूछताछ के क्रम में नासिर यूसुफ वाज़ा ने जांच अधिकारियों को बताया कि उसके पिता आतंकवादी थे, जो जम्मू कश्मीर में 1993 वर्ष में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था । उसके बाद नासिर फिनलैंड जाकर रहने लगा और शादी भी फिनलैंड में की। इसके बाद नासिर फिनलैंड सरकार के अधीन कोरियर का काम करता है।

जांच अधिकारियों को नासिर ने बताया कि फिनलैंड से भारत आने के बाद यहां घूमने के लिए निकाला था। वह नेपाल में करीब डेढ़ महीना से रुका हुआ था। वह जोगबनी के रास्ते कटिहार जंक्शन आया था और ट्रेन से कोलकाता जाने वाला था। परंतु ट्रेन छूट जाने की वजह से शहरी क्षेत्र के शहीद चौक स्थित एक निजी होटल में ठहरने आया था। इसी क्रम में नगर थाना पुलिस ने संदिग्ध हालात में उसे हिरासत में लेकर नगर थाना लाया। जांच के क्रम में नासिर के पास से पांच मोबाइल नंबर पाकिस्तान से जुड़ा हुआ होने की बात बताई गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/विनोद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story