लोकसभा चुनाव : कटिहार से कांग्रेस के तारिक अनवर ने दाखिल किया नामांकन पत्र

लोकसभा चुनाव : कटिहार से कांग्रेस के तारिक अनवर ने दाखिल किया नामांकन पत्र
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा चुनाव : कटिहार से कांग्रेस के तारिक अनवर ने दाखिल किया नामांकन पत्र


कटिहार, 03 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बुधवार को कुल दो उम्मीदवार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से उम्मीदवार तारिक अनवर एवं निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में हिमराज सिंह ने निर्वाची पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी कटिहार के समक्ष नामंकन दाखिल किया।

निर्वाचन आयोग के जारी घोषणा में कटिहार लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु नामंकन की प्रक्रिया 28 मार्च से जारी है, जिसकी अंतिम तिथि 04 अप्रैल एवं संवीक्षा की तिथि 05 अप्रैल निर्धारित है। उक्त अवधि में किसी भी मान्यता व गैर मान्यता प्राप्त दलों के उम्मीदवार या निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में कोई भी इच्छुक अभ्यर्थी अपना नाजीर रशीद प्राप्त कर अपना नामंकन 04 अप्रैल के अपराह्न 03 बजे तक निर्वाची पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी कटिहार के समक्ष दाखिल कर सकते है।

अब तक कटिहार लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र संख्या -11-कटिहार के लिए कुल 10 उम्मीबदवारो ने क्रमश- जनता दल यूनाईटेड के दुलाल चन्द्र गोस्वामी, राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी से राजकुमार मंडल, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से तारिक अनवर, अपना किसान पार्टी से राज किशोर यादव, पीपीआईडी से मारंगी हासदा तथा निर्दलीय से हिमराज सिंह, अशोक कुमार भगत, अहमद अशफाक करीम तथा खालिद मोबारक के द्वारा नाजीर रशीद कटवाया गया है। जिसमें बुधवार तक मात्र तीन उम्मीदवारों ने अब तक नामांकन दाखिल किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/विनोद/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story