ठंड को लेकर कक्षा-08 तक के स्कूल बंद, जिलाधिकारी ने जारी किया निर्देश

ठंड को लेकर कक्षा-08 तक के स्कूल बंद, जिलाधिकारी ने जारी किया निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
ठंड को लेकर कक्षा-08 तक के स्कूल बंद, जिलाधिकारी ने जारी किया निर्देश


कटिहार, 14 जनवरी (हि.स.)। मौसम विभाग की ओर से जारी एलर्ट को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा-08 तक के सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों को 16 जनवरी तक बंद करने का निर्देश दिया है।

जिला दण्डाधिकारी सह जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश ने दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत कटिहार जिला के सभी निजी/सरकारी विद्यालयों (प्री-सकूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित) में वर्ग 08 तक शैक्षणिक गतिविधियों को 16 जनवरी बंद करने का निर्देश दिया है।

रवि प्रकाश की ओर से जारी निर्देशानुसार निजी/सरकारी विद्यालयों में वर्ग 09 से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां सुबह 10:00 बजे से शाम 03:30 बजे के बीच पर्याप्त सावधानी के साथ जारी रखने का आदेश दिया है। बोर्ड परीक्षा हेतु संचालित किए जाने वाली विशेष कक्षाओं का संचालन समय अपराह्न 02:00 बजे से अपराह्न 03:30 बजे तक निर्धारित किया गया है।

आदेश ने कहा गया है कि शिक्षक पूर्वाह्न 09:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक विद्यालय में उपस्थित रह कर गैर शैक्षणिक कार्य का निष्पादन करेगें। उपयुक्त आदेश सोमवार 15 जनवरी से लागू होगा एवं दिनांक 16 जनवरी तक प्रभावी रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/विनोद/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story