कटिहार में भाजपा एमएलसी के भतीजे को रेल एसपी ने मारा थप्पड़

WhatsApp Channel Join Now
कटिहार में भाजपा एमएलसी के भतीजे को रेल एसपी ने मारा थप्पड़


कटिहार, 12 अक्टूबर (हि.स.)। भाजपा एमएलसी अशोक अग्रवाल के भतीजे गौतम अग्रवाल को कटिहार रेल एसपी डॉ. संजय भारती ने दुर्गा पूजा मेले में थप्पड़ जड़ दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें रेल एसपी को गौतम अग्रवाल को थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है।

गौतम अग्रवाल ने कहा कि वे पत्नी और बच्चों के साथ मेला देखने आए थे। वापस जाते समय रेल एसपी मोटरसाइकिल से आने की बात को लेकर बहस करने लगे और उन्हें थप्पड़ मारा। इस घटना का पास में खड़े एक वकील ने वीडियो बना लिया। गौतम ने कहा कि मेला क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध था। इसलिए उन्होंने मोटरसाइकिल से आने का फैसला किया था।

इस घटना के बाद अशोक अग्रवाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को वीडियो भेजकर रेल एसपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह घटना पुलिस की बदसलूकी और अधिकार के दुरुपयोग का उदाहरण है। इस घटना ने पुलिस की कार्रवाई और अधिकार के दुरुपयोग को लेकर कई सवाल उठाए हैं। मामले की जांच और आरोपों की समीक्षा के बाद ही सच्चाई का पता चल पाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story