कटिहार के गढ़वाल मैदान (आर्मी कैंप) में सेना भर्ती रैली 08 जनवरी से 18 जनवरी तक

कटिहार के गढ़वाल मैदान (आर्मी कैंप) में सेना भर्ती रैली 08 जनवरी से 18 जनवरी तक
WhatsApp Channel Join Now
कटिहार के गढ़वाल मैदान (आर्मी कैंप) में सेना भर्ती रैली 08 जनवरी से 18 जनवरी तक


कटिहार, 06 जनवरी (हि.स.)। सेना भर्ती कार्यालय कटिहार के गढ़वाल मैदान (आर्मी कैंप) में सेना भर्ती रैली का आयोजन 08 जनवरी से 18 जनवरी तक किया जायेगा। इस संदर्भ में शनिवार शाम सेना भर्ती कार्यालय कटिहार के निदेशक कर्नल डीबी सिंह ने बताया कि बिहार एवं झारखण्ड राज्य के शॉर्टलिस्ट किये गये पुरुष उम्मीदवारों के लिये सेना भर्ती कार्यालय कटिहार के द्वारा सैनिक तकनीकी नर्सिग सहायक/नर्सिंग सहायक (पशु चिकित्सा) के लिये सेना भर्ती रैली 08 जनवरी से 10 जनवरी एवं बिहार राज्य के 12 जिलों के शॉर्टलिस्ट किये गये केवल पुरूष उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर सेना भर्ती 11 जनवरी से 18 जनवरी तक आयोजित किया जायेगा।

कर्नल डीबी सिंह ने बताया कि बीते वर्ष 17 अप्रैल 2023 से 26 अप्रैल 2023 तक ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सी ई ई) के आयोजन बाद शार्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों के लिये क्षेत्रीय भर्ती मुख्यालय (बिहार एवं झारखण्ड) के तत्वाधान में सेना भर्ती कार्यालय कटिहार के द्वारा रिक्रूटमेंट रैली गढ़वाल मैदान (आर्मी कैम्प) कटिहार में आयोजित की जा रही है।

उन्होंने बताया कि 08 जनवरी से 15 जनवरी तक बिहार एवं झारखंड राज्य के शर्टलिस्ट किये गए केवल पुरूष उम्मीदवारों के लिए तकनीकी नर्सिंग सहायक/ नर्सिंग सहायक (पशु चिकित्सा) एवं सिपाही फार्मा पद के लिए चयन किया जाएगा। अग्निवीर (जनरल ड्यूटी) का 11 जनवरी से 15 जनवरी तक, अग्निवीर (टेक्निकल) एवं अग्निवीर ट्रेडमैन (आठवीं पास) 16 जनवरी को, अग्निवीर (कलर्क/एसकेटी) एवं 17 जनवरी को अग्निवीर ट्रेडमैन (दसवीं पास) पद के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।

इस रैली में झारखंड के अलावा पूर्वी बिहार के 12 जिलों बांका, बेगूसराय, कटिहार, खगड़िया, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, भागलपुर, पूर्णिया, मुंगेर, सहरसा एवं किशनगंज के शॉर्टलिस्ट किये गए केवल पुरूष उम्मीदवार शामिल होंगे। इस रैली के लिए कटिहार सेना भर्ती कार्यालय के लगभग 14 हजार अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया है।

कर्नल ने बताया कि वर्ष 2023-24 से भर्ती की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण बदलाव किये गये हैं। जहां ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा को चयन प्रक्रिया के पहले फिल्टर के रूप में शामिल किया गया है जिसके पश्चात चयनित उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक माप टेस्ट तथा मेडिकल जांच की जायेगी। भर्ती वर्ष 2023-24 के लिये ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा 17- 26 अप्रैल 23 तक सम्पूर्ण भारत के 176 स्थानों पर लगभग 375 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की गई जिसमें लगभग 23 लाख अभ्यर्थियों ने भारी उत्साह के साथ भाग लिया।

उल्लेखनीय है कि अग्निपथ योजना 14 जून 22 को शुरू की गई, जिसमें संगठनात्मक आवश्यकता के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को 04 साल की अवधि के लिये अग्निवीर के रूप में नामांकित किया जायेगा, अग्निवीरों का कार्यकाल पूर्ण होने के पश्चात ये अनुशासित, प्रेरित, कुशल कार्यबल के रूप में अन्य क्षेत्रों में अपनी पसंद की नौकरियों व अपने करियर बनाने में योग्य होंगे। 25% अग्निवीरों को स्थायी नामाकंन के लिये आवेदन करने का अवसर प्रदान किया जायेगा।

सेना भर्ती के लिए वरीय उप समाहर्ता- सह गोपनीय प्रशाखा प्रभारी पदाधिकारी, रवि प्रकाश को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है, जो सम्पूर्ण कार्यक्रम में निदेशक, सेना भर्ती कार्यालय, सिरसा मिलिट्री कैम्प, कटिहार को आवश्यक सहयोग प्रदान करने के साथ-साथ प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करेंगे।

सेना भर्ती कार्यालय कटिहार के निदेशक कर्नल डीबी सिंह ने रैली में आने वाले बच्चों से अपील किया कि भर्ती में पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखा गया है। किसी दलाल के बहकावे में नही आना है।

हिन्दुस्थान समाचार/विनोद/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story