कटिहार-अमृतसर-कटिहार समर स्पेशल ट्रेन 27 मई से

कटिहार, 26 मई (हि.स.)। कटिहार रेलमंडल ने यात्रियों के भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कटिहार और अमृतसर के बीच समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन को शुरू करने का निर्णय लिया है।
इस संदर्भ में शुक्रवार शाम कटिहार रेल मंडल के डीआरएम कर्नल सुभेंदु कुमार चौधरी ने बताया कि कटिहार से अमृतसर के बीच ट्रेन नंबर 05734 शनिवार को 27 मई से कटिहार से सुबह 7:50 में खुलेगी जो आगामी 01 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को साप्ताहिक रूप में 6 ट्रिप के लिए अप डाउन में परिचालित होगी । डीआरएम ने बताया कि वापसी में यह ट्रेन नंबर 05733 अमृतसर से 29 मई से खुलकर दूसरे दिन अपने निर्धारित स्टॉपेज पर रुकते हुए संध्या 18.20 में कटिहार पहुंचेगी। जो आगामी 03 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को साप्ताहिक रूप में छह ट्रिप चलेगी।
उल्लेखनीय है की ये ट्रेन शनिवार को कटिहार से सुबह 7:50 में खुलकर खगड़िया, मुजफ्फरपुर, बेतिया, गोरखपुर, गोंडा, लखनऊ, दिल्ली व लुधियाना होते हुए अमृतसर तक जाएगी। जो वापसी में अमृतसर से प्रत्येक सोमवार को दिन 8:45 में खुलकर विभिन्न निर्धारित स्टॉपेज पर रुकते हुए दूसरे दिन कटिहार शाम 18:20 में पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि इस समर स्पेशल ट्रेन में 03 एसी टीयर सहित कुल 17 बोगी जुड़ी रहेंगी। इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ विनोद/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।