कटिहार में अमृत भारत ट्रेन को कटिहार सांसद एवं विधायक ने दिखाई हरी झंडी

WhatsApp Channel Join Now
कटिहार में अमृत भारत ट्रेन को कटिहार सांसद एवं विधायक ने दिखाई हरी झंडी


कटिहार, 17 जनवरी (हि.स.)। सिलीगुड़ी जंक्शन से पनवेल जंक्शन तक जाने वाली ट्रेन संख्या 01032 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को सांसद तारिक अनवर, पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एवं कटिहार रेल मंडल के एडीआरएम ने शनिवार को कटिहार रेलवे स्टेशन पर शाम सात बजे संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाई।

इस अवसर पर तरीक अनवर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आज इस ट्रेन का शुरुआत की है। यह अच्छी शुरुआत है और रेलवे हमारा जीवन रेखा है तारिक अनवर ने कहा कि कटिहार के लोगों की मांग है कि उन्हें अलग-अलग महानगरों से जोड़ने के लिए अधिक ट्रेनें चलाई जाएं, जिससे मजदूरों को आने-जाने में सुविधा हो। उन्होंने सरकार और रेलवे का धन्यवाद दिया और उम्मीद जताई कि कटिहार में रेलवे का विकास जारी रहेगा।

इस अवसर पर तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को एक विकसित भारत की ओर ले जा रहे हैं और रेलवे के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर का मानक स्थापित कर रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को बधाई दी और कटिहार वासियों को शुभकामनाएं दीं।

इस ट्रेन के शुभारंभ से कटिहार के लोगों को मुंबई जैसे बड़े शहरों से जुड़ने में आसानी होगी, जिससे व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा। साथ ही, मजदूरों को भी अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने में सुविधा होगी।

इस अवसर पर रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि यह ट्रेन कटिहार से पनवेल तक जाएगी और इसमें स्लीपर क्लास की सुविधा होगी, जिससे यात्रियों को आरामदायक सफर का अनुभव होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

Share this story