कटिहार: फरार सीडीपीओ की जल्द होगी कुर्की जब्ती, प्रशासन ने की तैयारी
कटिहार, 08 सितंबर (हि.स.)। कटिहार जिले के बारसोई अनुमंडल क्षेत्र के आबादपुर थाना क्षेत्र में बारसोई की पूर्व बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) अनीता कुमारी के घर की जल्द ही कुर्की जब्ती होगी। उन पर उन पर आबादपुर थाने में चावल गबन का मामला दर्ज है और वे फरार हैं। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी की, लेकिन वे हाथ नहीं आईं। इसलिए, प्रशासन ने कुर्की जब्ती की तैयारी कर ली है।
सीडीपीओ अनिता कुमारी को किसी भी प्रकार की गिरफ्तारी की आशंका होने के बाद तत्काल अपने स्थान में बदलाव कर लेती है, जिससे पुलिस के लिए उनकी गिरफ्तारी सिरदर्द बन रही है। सीडीपीओ अनीता कुमारी वर्तमान में पूर्णिया जिले के बनमनखी की सीडीपीओ पद पर कार्यरत हैं और पूर्णिया जिले की एकीकृत बाल विकास सेवाएं (आइसीडीएस) में प्रभारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डीपीओ हैं। उनकी गिरफ्तारी नहीं होना कई बड़े सवाल खड़े करती है और दोनों जिले के विभागीय अधिकारियों और कर्मियों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।