करवा चौथ कल,सुहागिन महिलाओं की खरीददारी के लिए उमड़ी बाजार में भीड़
अररिया 31अक्टूबर(हि.स.)। सुहाग की रक्षा और पति की लंबी आयु को लेकर मनाया जाने वाला करवा चौथ का व्रत कल बुधवार को मनाया जायेगा।करवा चौथ को लेकर सुहागिन महिलाओं में खासकर नई शादी वाले जोड़े में खासा उत्साह देखा जा रहा है।सुहागिन महिलाएं व्रत की तैयारी में पूरी तरह से जुट गई है।
व्रत की खरीददारी को लेकर बाजार में मंगलवार को सुहागिन महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।सबसे अधिक भीड़ व्रत तोड़ने के लिए उपयोग में आने वाले पारंपरिक छलनी की खरीददारी करती महिलाएं दिखी।इसके अलावे महिलाएं वस्त्र,आभूषण और पूजा में उपयोग में आने वाले सामानों की खरीददारी करती दिखी।इतना ही नहीं करवा चौथ को लेकर ब्यूटी पार्लर पर भी महिलाओं की भीड़ दिखी।बाजार करवा चौथ के समानों से सजा रहा।दोपहर बाद से ही बाजार में खरीददारी के लिए भारी भीड़ उमड़ी रही।शहर के सदर रोड,स्टेशन चौक,फैंसी मार्केट,फुलवरिया हाट समेत शहर के बाजारों में भीड़ रही।कपड़े,आभूषण की दुकानों को विशेष तौर पर सजाया भी गया।महिलाएं करवे,पूजा की थाली,छलनी आदि की खरीददारी की।
करवा चौथ के शुभ मुहूर्त के रूप में एक नवंबर को शाम 5 बजकर 44 मिनट से रात 7 बजकर दो मिनट तक का है।वहीं करवा चौथ पर चांद निकलने का समय रात 8 बजकर 26 मिनट है।महिलाएं चांद और पति के चेहरे को देखकर व्रत तोड़ती है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।