दीपांकर भट्टाचार्य कर्पूरी ग्राम में कर्पूरी स्मारक तक पदयात्रा करेंगे
समस्तीपुर, 29 दिसम्बर (हि स)। भाकपा माले जिला स्थाई समिति की बैठक शुक्रवार को शहर के मालगोदाम चौक स्थित जिला कार्यालय में जिला सचिव उमेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में बतौर पर्यवेक्षक भाकपा माले पोलिट ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा ने उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि कर्पूरी ठाकुर के जयंती पर 24 जनवरी को भाकपा माले संपूर्ण बिहार में लोकतंत्र बचाओ- संविधान बचाओ पदयात्रा की शुरुआत करेगी जो 30 जनवरी गांधी शहादत दिवस तक चलेगी।
कर्पूरीग्राम से लेकर जिला मुख्यालय स्थित कर्पूरी प्रतिमा स्थल तक पदयात्रा का नेतृत्व भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव का० दीपंकर भट्टाचार्य करेंगे। दीपांकर भट्टाचार्य कर्पूरी ग्राम में कर्पूरी स्मारक तक पदयात्रा करेंगे
हिन्दुस्थान समाचार/त्रिलोकनाथ
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।