कराटे बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में बच्चों ने दिखाए अपने जौहर
अररिया, 13 मई(हि.स.)।अररिया जिला कराटे एसोसिएशन की ओर से एक स्कूल कैंपस में एकदिवसीय कराटे बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें बिहार स्टेट चीफ ऑफ टीएमएए-एसकेएआई एवं जिला कराटे एसोसिएशन के सह सचिव रेन्शी शमसाद अंसारी के नेतृत्व में स्कूल के बच्चों ने कराटे बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट में भाग लिया तथा उत्तम प्रदर्शन कर बेल्ट परीक्षा में सफलता हासिल की।
साक्षी कुमारी, रामबाबू ने येलो बेल्ट, प्रणव कुमार यादव ऑरेंज बेल्ट, जिशू यादव, वैभव रौशन आदि ने ब्लू बेल्ट, वैभव रौशन ने पर्पल बेल्ट की परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की।
प्रशिक्षक के रूप में ब्लैक बेल्टधारी सेंसेई अंकित कुमार केशरी ने बताया कि सभी बच्चोँ को शारीरिक व मानसिक मजबूती को जांचा गया। परीक्षा के पाठ्यक्रम को सफलतापूर्वक दिखाया गया,जिसके कारण सभी परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र एवं छात्राओं को येलो बेल्ट,ऑरेंज बेल्ट, ब्लू बेल्ट, पर्पल बेल्ट का प्रमाण पत्र एवं बेल्ट देकर रेंशी शमसाद अंसारी एवं अर्पणा रौशन के हाथों सम्मानित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।