करंट से पच्चीस वर्षीय युवक की मौत

WhatsApp Channel Join Now


बेतिया, 10 अक्टूबर (हि.स.)।

बेतिया पुलिस जिला स्थित पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव में करंट की चपेट में आने से एक पच्चीस वर्षीय युवक की मौत हो गयी है।

पुलिस के मुताबिक पुरुषोत्तमपुर निवासी मुकेश कुमार बुधवार रात खाना खाकर अपने घर में सोने चला गया। परिजनों ने बताया कि सोने के दौरान ही घर में रखें पंखे को ठीक करने के दरम्यान वह करेंट के चपेट में आ गया ।अकेले रूम में होने के कारण मुकेश को किसी ने देखा नहीं जिससे उसकी मौके पर ही मौत गयी।

गुरुवार की सुबह जब उसके घर का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों को शक हुआ तो दरवाजा तोड़कर देखा गया तो वह करंट से उसकी मौत हो गई है। और उसका लाश घर में पड़ा हुआ है ।परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस भी पहुंची और मामले की छानबीन की।

पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति क्लियर होगी कि मुकेश कुमार की मौत कैसे हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story