कांवरियो से भरी टेंपू बिजली के पोल से टकरायी,3 जख्मी

WhatsApp Channel Join Now
कांवरियो से भरी टेंपू बिजली के पोल से टकरायी,3 जख्मी


पूर्वी चंपारण,16 सितम्बर (हि.स.)। जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी एसएच 74 पर अरेराज से जल चढ़ाकर शिवहर अपने गांव लौट रहे कांवरिया से भरी टेंपू बिजली के खंभे से टकरा गई। जिसमे चालक सहित सवार 13 लोगों में से तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए।

सभी का इलाज संग्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डा. रविशंकर कुमार के द्वारा किया गया। टेंपू चालक रविंदर राम का माथा फट गया है और एक पैर फ्रेक्चर हो गया है। इसलिए उसे मोतिहारी रेफर कर दिया गया। बाकी इंदु देवी और समुंद्री देवी का माथा फटा हुआ था। जिनका इलाज संग्रामपुर अस्पताल में चल रहा है।बाकी सभी कांवरिया खतरे से बाहर हैं। कांवरिया शिवहर जिला के भटहा गांव से आए थे। जल चढ़ाकर वापस अपने घर जा रहे थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story