कनकई नदी पुल पर पड़ा दरार, पुल का एप्रोच पथ कटा, कटाव रोधी काम जारी

WhatsApp Channel Join Now
कनकई नदी पुल पर पड़ा दरार, पुल का एप्रोच पथ कटा, कटाव रोधी काम जारी


किशनगंज,12अगस्त(हि.स.)। जिले के दिघलबैंक में एक पुल का एप्रोच पथ कट गया है। साथ ही पुल के आगे वाले हिस्से पर भी दरार पड़ गया है। जिससे हजारों की आबादी प्रभावित हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र के गुवाबारी होकर बहने वाली कनकई नदी में बना पुल का एप्रोच पथ कट गया है। एप्रोच पथ कट जाने के साथ-साथ पुल का आगे वाला हिस्सा धंस गया है और टूट गया है। इससे पत्थघट्टी, गुवाबारी, दोदरा, कुढेली, कमरखोद, बालूबाड़ी, नया मटियारी, संथाल टोली आदि गांव के करीब 20-25 हजार के आबादी की आवाजाही पूर्ण रूप से बाधित हुई है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस पुल का एप्रोच पथ बीते मंगलवार को भी कट गया था, जिसके बाद जिला प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से आने जाने के लिए व्यवस्था की थी। मगर पुल का एप्रोच पथ फिर से कट चुका है और पुल का आगे वाला हिस्सा भी क्रैक होकर धंस गया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस पुल का निर्माण वर्ष 2022 में हुआ था। निर्माण के महज 2 साल में ही पुल भी भ्रष्टाचार का भेट चढ़ गया है, जिससे एक बड़ी आबादी प्रभावित हुई है और लोगों की परेशानी बढ़ गई है। पुल के साथ-साथ नदी ने भी लोगों की परेशानी को बढ़ा रखा है।

नदी के लगातार बढ़ रहे जलस्तर से लोगों में कटान का डर सता रहा है। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर कनीय अभियंता आसिफ इकबाल और अंचल अधिकारी पहुंचे है और मामले का जायजा लिया है। उक्त मामले पर एसडीओ आसिफ इकबाल ने बताया कि नदी ने अपना रास्ता बदल लिया है। जहां पुल के एक ही स्पेन से पानी का बहाव ज्यादा हो गया है, जिसकी वजह से एप्रोच पथ वाले हिस्से में ज्यादा प्रभाव पड़ा है। उन्होंने बताया कि उक्त स्थान पर कटाव रोधी कार्य जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story