कनकई नदी में तीन बच्चे डूबे, एक की तलाश जारी

WhatsApp Channel Join Now


कनकई नदी में तीन बच्चे डूबे, एक की तलाश जारी


कनकई नदी में तीन बच्चे डूबे, एक की तलाश जारी


किशनगंज,21जून(हि.स.)। कनकई नदी में स्नान करने गए तीन बच्चों में से एक बच्चा डूब गया। दो बच्चों को डूबते देख स्थानीय लोगों ने दोनों को बचा लिया। बच्चों के डूबने का स्थल डाकपोखर पंचायत के बलवाड़ंगी वार्ड नंबर 12 है।

सूचना मिलते ही स्थानीय गोताखोरों के साथ स्थानीय प्रशासन नदी में बच्चे के खोजबीन के लिए लग गयी। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और बच्चे की खोज जारी है। प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी के द्वारा मृतक के घर पर जाकर उसके परिवार के सदस्यों से भी बातचीत की गई है।

लोगों ने बताया कि बच्चों के माता-पिता बाहर रहते हैं। शुक्रवार को बच्चों के माता-पिता टेढ़ागाछ पहुंचे जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी गनौर पासवान अंचलाधिकारी शशि भूषण एवं पुलिस पदाधिकारी ने उनसे मिलकर उन्हें आश्वासन दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story