मनरेगा के नाम परिवर्तन पर कांग्रेस का एक दिवसीय उपवास

WhatsApp Channel Join Now
मनरेगा के नाम परिवर्तन पर कांग्रेस का एक दिवसीय उपवास


बक्सर, 11 जनवरी (हि.स.)। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में एकदिवसीय शांतिपूर्ण उपवास कार्यक्रम रविवार को जिला कार्यालय पर आयोजित किया गया।

यह उपवास मनरेगा के नाम एवं मूल स्वरूप में बदलाव की चर्चाओं के खिलाफ रखा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय ने की। इसमें पूर्व विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, पूर्व विधायक विश्वनाथ राम, डॉ. प्रमोद ओझा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व मनरेगा मजदूर शामिल हुए।

डॉ. पांडेय ने कहा कि मनरेगा गरीबों और श्रमिकों का कानूनी अधिकार है, किसी भी तरह की छेड़छाड़ स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार बजट कटौती कर योजना को कमजोर कर रही है। वक्ताओं ने समय पर मजदूरी भुगतान, पर्याप्त बजट और योजना को यथावत रखने की मांग की। कांग्रेस ने चेतावनी दी कि मनरेगा से छेड़छाड़ जारी रही तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा

Share this story