कांड के आरोपित का आर्थिकदोहन करने के आरोप में प्रशिक्षु महिला अवर निरीक्षक को किया गया निलंबित

WhatsApp Channel Join Now


किशनगंज,02अक्टूबर(हि.स.)। पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने महिला थाने में तैनात प्रशिक्षु अवर निरीक्षक सिम्मी कुमारी को निलंबित कर दिया है। प्रशिक्षु अवर निरीक्षक को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर किया गया है। महिला थाना से संबंधित दर्ज कांड के आरोपी का आर्थिकदोहन करने के आरोप में प्रशिक्षु महिला अवर निरीक्षक को निलंबित किया गया है। शिकायतकर्ता के द्वारा एक ऑडियो क्लिप भी एसपी के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। इसके बाद प्रथमद्रष्टया मामला संदिग्ध पाए जाने पर प्रशिक्षु अवर निरीक्षक के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई है।

एसपी सागर कुमार ने बुधवार को बताया कि निलंबित प्रशिक्षु अवर निरीक्षक महिला थाना से संबंधित एक केस की अनुसंधानकर्ता बनायी गई थी। इन पर यह आरोप लगाया गया है की ये दर्ज केस के आरोपी को आर्थिकदोहन के लिए बार बार कॉल करती थी। फरियादी के द्वारा इससे संबंधित ऑडियो क्लिप भी प्रस्तुत किया गया था। प्रथमद्रष्टया इनकी गतिविधि संदिग्ध पाई गई। जिस कारण इन्हें निलंबित किया गया है। इन्हें पुलिस केंद्र में योगदान देने का निर्देश दिया गया है। विभागीय करवाई के विरुद्ध निलंबित प्रशिक्षु अवर निरीक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया है। यहां गौर की चार से पांच माह पूर्व ही इनकी प्रतिनियुक्ति महिला थाने में बतौर प्रशिक्षु अवर निरीक्षक हुई थी।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story