कंचनजंघा ट्रेन से 167 कार्टून सिगरेट किया जब्त
किशनगंज,22जनवरी(हि.स.)। कंचनजंघा एक्सप्रेस ट्रेन की सामान्य बोगी से रेल पुलिस ने 167 कार्टून सिगरेट जब्त किया है। रेल पुलिस के द्वारा चेकिंग के दौरान यह कार्रवाई की गई। सिगरेट का पैकेट ट्रेन की बोगी में लावारिस अवस्था में था।
सिगरेट एनजेपी की ओर से लाया जा रहा था। जब्त सिगरेट के मामले में रेल पुलिस अपनी ओर से पड़ताल कर रही है। इसकी सूचना रेल पुलिस के वरीय अधिकारी को भी दी गई है। रेल थानाध्यक्ष नितेश कुमार ने बताया कि सुरक्षा को लेकर ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। चेकिंग के दौरान उक्त ट्रेन की बोगी में लावारिस अवस्था में कई कार्टून पड़ा मिला। आशंका होने पर कार्टून की जांच की गई तो सिगरेट मिला।
सिगरेट कहां से लाया जा रहा था कहां ले जाया जाना था और सिगरेट ट्रेन में ले जाए जाने की मंशा क्या थी यह पड़ताल की जा रही है। हालांकि सिगरेट किस कारण से ट्रेन से ले जाया जा रहा था यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।