जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष को कलवार सेवा ट्रस्ट ने किया सम्मानित

WhatsApp Channel Join Now
जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष को कलवार सेवा ट्रस्ट ने किया सम्मानित


अररिया 05 अगस्त(हि.स.)।

फारबिसगंज नगर परिषद के पूर्व मुख्य पार्षद अनूप जायसवाल के आवास पर सोमवार को कलवार सेवा ट्रस्ट की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित कर जिला पत्रकार संघ के नव मनोनीत अध्यक्ष राकेश भगत उर्फ मंटू भगत का सम्मान किया गया।

कलवार सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सीताराम भगत को अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में ट्रस्ट के सचिव नंदगोपाल जायसवाल,उपाध्यक्ष पप्पू जायसवाल,पूर्व मुख्य पार्षद अनूप कुमार जायसवाल,उप सचिव राम भज्जू चौधरी,कोषाध्यक्ष विपिन जायसवाल,सूरज चौधरी,मुकेश भगत आदि मौजूद थे।कार्यक्रम का सफल संचालन पुरुषोत्तम भगत की ओर से किया गया।ट्रस्ट के सदस्यों ने नव मनोनीत पत्रकार संघ के अध्यक्ष राकेश भगत को शॉल ओढ़ा और बुके तथा फूलमाला पहनाकर सम्मान किया और अपने समाज के लिए राकेश भगत के मनोनयन को बड़ी उपलब्धि करार दिया।मौके पर नव मनोनीत जिला पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष राकेश भगत उर्फ मंटू भगत ने समाज के लोगों को आश्वस्त किया कि उन्हें जो जिला के पत्रकार साथियों ने जिम्मेवारी दी है,उसके लिए सकारात्मक रूप से उनके द्वारा प्रयास किया जायेगा और ऐसा कोई कृत्य नहीं की जाएगी,जिससे जिम्मेवारी वाले पद और समाज को लेकर अंगुली उठा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story