कलश यात्रा के साथ ग्यारह दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ शुरू

कलश यात्रा के साथ ग्यारह दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ शुरू
WhatsApp Channel Join Now
कलश यात्रा के साथ ग्यारह दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ शुरू


पूर्वी चंपारण,27नवंबर(हि.स.)।जिले के पीपराकोठी क्षेत्र के हरपुर किशुनिया परती पर आयोजित ग्यारह दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण विष्णु महायज्ञ का शुभारंभ सोमवार को भव्य रूप से निकली कलश यात्रा के साथ हुआ। गाजे-बाजे के बीच निकली यात्रा में श्रद्धालु पूरी तरह भक्ति के सागर में डूबे नजर आए। सुबह करीब आठ बजे ही यज्ञ स्थल पर भीड़ उमड़ी, फिर यहां से गाजे-बाजे के बीच कलश यात्रा निकाली गई। आगे-आगे शोभा यात्रा में शामिल भक्त गण तो उसके पीछे कलश लिए 11 सौ कुँवारी कन्या व महिलाएं। सबसे पीछे डीजे पर बज रहे भक्ति गीत।

हरपुर, पंडितपुर, बीरछपरा होते हुए कलश यात्रा चांदसरैया स्थित मतवाली नदी तट पर पहुंची। जहां आचार्य लक्ष्मीकांत चौबे व विजयकिशोर ओझा के मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरा गया। उसके बाद यात्रा पीपराकोठी होते हुए पुनः यज्ञ स्थल पर वापस लौटी। जहां पूजन के उपरांत कलश स्थापित कराया गया। इस महायज्ञ के संबंध में समिति के अध्यक्ष रामअयोध्या राय, मुख्तार महतो व उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता, मुखिया रामानन्द पासवान ने संयुक्त रूप से बताया कि यज्ञ का यह दूसरा वर्ष है। जो ग्यारह दिनों तक चलेगा।

इस यज्ञ को क्षेत्र के लोगों के सहयोग से किया जा रहा है। कहा कि इस वर्ष दूर दूर के संत महात्मा को बुलाया गया है जिनके द्वारा भजन व प्रवचन कार्यक्रम होगा।तथा खेल तमाशे वाले को बुलाया गया है। मौके पर झमन प्रसाद यादव, रूपेश कुमार राय, सुरेश महतो, हजारी महतो, छोटेलाल पासवान, बिजली महतो, जमादार महतो, सुमित कुमार, मनोरंजक पाठक, सुबोध यादव, अभय यादव खुशनन्दन सिंह व राजू सिंह सहित समिति कई सदस्य मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story