कलह से तंग आकर शराबी युवक ने की आत्महत्या, सत्यता की जांच में जूटी पुलिस
पश्चिम चंपारण(बगहा), 07 अगस्त (हि.स.)। बगहा पुलिस जिला के बथवरिया थाना क्षेत्र के बनकटवा गांव में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बथवरिया थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है। बथवरिया थानाध्यक्ष कामेंश कुमार ने बताया कि मृत व्यक्ति की पहचान बनकटवा गांव के वार्ड नं 09 निवासी संजय सोनी के 22 वर्षीय पुत्र रविशंकर सोनी के रूप में हुई है।
मृतक के परिजनों की बात माने तो मृतक रवि शंकर ने परिवारिक कलह से तंग आकर आत्म हत्या कर लिया है।मृतक की पत्नी अंचल देवी ने बताया कि हमेशा शराब पीकर घर में मारपीट करते थे और मानसिक रूप से बीमार थे।अंचल देवी ने कहा कि घटना के दिन कलह से तंग आकर वे मायके चली गई किन्तु अभी रास्ते में ही थी कि उनकी आत्म हत्या कर लेने की खबर आ गई।इधर मृतक रविशंकर की मां का कहना है कि नशे की हालत में आकर घर में मारपीट किया और उसे घर से निकाल दिया, जिसके दो घण्टे बाद आत्म हत्या कर लेने की खबर मिली,जब घर आई तो बेटे को फंदे से लटकता देखा।
जानकारी हो कि मृत रविशंकर सोनी की शादी विगत वर्ष दिसम्बर 2023 में हुई थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को बेड से बरामद किया,जिसके बाद उसे बगहा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में यूडी केस दर्ज कर पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। घटना के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द नाथ तिवारी / गोविंद चौधरी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।