कैलाशपति मिश्र के पुण्य तिथि पर बुजुर्ग सम्मान कार्यक्रम
मधुबनी,3 नवम्बर, (हि.स.)। जिला भाजपा कार्यालय में शुक्रवार को कैलाशपति मिश्र की पुण्य तिथि सह बुजुर्गों का सम्मान किया गया। कार्यालय सभागार में शंकर झा के अध्यक्षता में जनसंघ के जमीनी लोगों को पाग दुपट्टा से सम्मानित किया।भाजपा के शीर्ष नेतृत्व में भीष्म पितामह बने रहे स्व कैलाशपति मिश्र की 12वीं पुण्यतिथि तर्पण तैल चित्र पर पुष्पांजलि व माल्यार्पण से हुई। अवसर सांसद डॉ अशोक कुमार यादव ने स्व कैलाशपति मिश्र के व्यक्तित्व व कृतित्व पर बृहत चर्चा किया।
विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर ने कहा कि स्व कैलाशपति मिश्र पार्टी में शुरूआती दौर से दधीचि बनकर सेवा किया।स्व मिश्र के अवदान को नही भूलाया जा सकता।पार्टी के विचारधारा को जन-जन तक पहुंचना उनका मुख्य उद्देश्य रहा। अवसर पर जनसंध काल के पुराने कार्यकर्ताओं को सांसद द्वारा सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वाले में चेतन राजपाल, नीलांबर मिश्र, अयोध्या प्रसाद राम, इकबाल ठाकुर, नंदू प्रसाद खंडेवाल, भुजंगी शाह रामचरित कुशवाहा आदि पुराने वुजुर्ग जनसंघ प्रवर्तक शामिल हुए।आईटी सेल संयोजक राजीव कुमार झा ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में देवेंद्र कुमार यादव, प्रमोद सिंह, सुनील कुमार मिश्रा, प्रभांशु झा, मनोज कुमार मुन्ना, राधा देवी, डॉ किरण कुमारी झा की अहम भूमिका रही।
हिन्दुस्थान समाचार/डा लम्बोदर/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।