काढ़ागोला गंगा घाट पर गंगा आरती में शामिल हुए सैकड़ों श्रद्धालु
कटिहार, 25 फरवरी (हि.स.)। गंगा समग्र के कार्यकर्ताओं द्वारा काढ़ागोला घाट पर गंगा मईया के प्रति जागरूकता के लिए मासिक गंगा पूजन एवं गंगा आरती का आयोजन करती है, जिसके तहत प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को गंगा पूजन एवं गंगा आरती का आयोजन किया जाता है। आज उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए गंगा पूजन व आरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाबा रामकुमार चौबे एवं पंडित दिवाकर बाबा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा आरंभ किया गया। गंगा किनारे पुरा वातावरण शंखनाद की ध्वनि एवं गंगा मैया के जयकारों से भक्तिमय हो गया।सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने इस आयोजन में हिस्सा लिया। माघी पूर्णिमा के शुभ अवसर के कारण हजारों की संख्या में श्रद्धालु स्नान, पूजा करने आए थे।
गंगा समग्र के जिला संयोजक नवीन चौधरी बाबा ने बताया कि गंगा समग्र के कार्यकर्ता काढ़ागोला घाट जो ऐतिहासिक स्थल है उसकी महत्ता को पुनर्स्थापित करने के लिए लगातार प्रयासरत है, जिसके लिए गंगा समग्र लगातार स्वच्छता एवं जागरूकता का कार्यक्रम चलाती आ रही है। उसी कड़ी में आज स्वच्छता के साथ साथ भव्य गंगा पूजन एवं गंगा आरती का आयोजन किया गया।
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश सिंह ने कहा कि गंगा समग्र एक ऐसा धार्मिक संगठन है जो गंगा एवं उनकी सहायक नदियों को स्वच्छ एवं निर्मल बनाए रखने के लिए कार्य करती है। काढ़ागोला घाट पर विगत कई वर्षों से यहाँ विभिन्न कार्यक्रमों को कर गंगा मैया के प्रति जागरूकता फैलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड संयोजक मनोज साह,आरती प्रमुख जीवछ गुप्ता, राजकुमार साह, बिपिन भगत, राजेश यादव, नवीन साह, राजीव साह इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/विनोद/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।