खेलो इंडिया के तहत बेगूसराय में कबड्डी खेल विधा स्माल सेंटर का शुभारंभ

खेलो इंडिया के तहत बेगूसराय में कबड्डी खेल विधा स्माल सेंटर का शुभारंभ
WhatsApp Channel Join Now
खेलो इंडिया के तहत बेगूसराय में कबड्डी खेल विधा स्माल सेंटर का शुभारंभ


खेलो इंडिया के तहत बेगूसराय में कबड्डी खेल विधा स्माल सेंटर का शुभारंभ


खेलो इंडिया के तहत बेगूसराय में कबड्डी खेल विधा स्माल सेंटर का शुभारंभ


खेलो इंडिया के तहत बेगूसराय में कबड्डी खेल विधा स्माल सेंटर का शुभारंभ


खेलो इंडिया के तहत बेगूसराय में कबड्डी खेल विधा स्माल सेंटर का शुभारंभ


बेगूसराय, 15 नवम्बर (हि.स.)। खेलो इंडिया के तहत कला-संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना तथा बेगूसराय जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में जिला मुख्यालय के ओमर बालिका उच्च विद्यालय विष्णुपुर में कबड्डी खेल विधा के लिए स्मॉल सेंटर शुरू हो गया।

डीएम रोशन कुशवाहा ने प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया। उन्होंने कबड्डी प्रशिक्षण केंद्र स्मॉल सेंटर की शुरूआत को बेगूसराय जिले के खेल-संस्कृति के लिए अहम बताते हुए कहा कि इस केंद्र के प्रारंभ होने से जिले में कबड्डी खेल का और भी विस्तार होगा। डीएम ने वर्तमान में प्रशिक्षण के लिए चयनित बच्चों को सफलता-असफलता की चिंता किए बगैर प्रशिक्षण गंभीरता से प्राप्त करने की अपील की।

प्रशिक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर तत्काल वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराने का निर्देश दिया। जिससे चिन्हित समस्याओं का ससमय निदान हो सके। उन्होंने कहा कि विभागीय निर्देशानुसार, 15 बालक एवं 15 बालिका 30 खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। चयनित प्रशिक्षुओं को निःशुल्क प्रशिक्षण के साथ केंद्र पर ही निःशुल्क किट सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

वरीय उप समाहर्ता-सह-शारीरिक शिक्षा उपाधीक्षक निशांत कुमार ने कहा कि यह प्रशिक्षण केंद्र भविष्य में बेहतर परिणाम देने वाला साबित होगा। वर्तमान में इस केंद्र पर प्रशिक्षण के लिए 20 बच्चों का चयन किया गया है। जिसे राज्य स्तर से प्रतिनियुक्त कोच रीती कुमारी के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। कोच रीती कुमारी ने प्रशिक्षण केंद्र पर प्रशिक्षुओं को प्राप्त होने वाली सुविधाओं के संबध में भी विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम को विद्यालय के प्राचार्य मो.अफरोज आलम सहित अन्य ने भी संबोधित किया तथा प्रशिक्षुओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उपस्थित चयनित कबड्डी खिलाड़ियों ने खेल विधा का प्रदर्शन भी किया। मौके पर जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, शारीरिक शिक्षक अरविंद कुमार, चिरंजीव ठाकुर, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा चयनित कोच रीती कुमारी, कबड्डी प्रशिक्षक नव्या कुमारी एवं अंकिता कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story