राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए जिला की टीम दरभंगा रवाना

WhatsApp Channel Join Now
राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए जिला की टीम दरभंगा रवाना


अररिया, 03 नवंबर(हि.स.)। बिहार सरकार के खेल कला संस्कृति विभाग की ओर से दरभंगा में आयोजित अंडर 14,17,19 राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिये अररिया टीम को दरभंगा के लिये रवाना किया गया। शुक्रवार को खेल भवन से सभी को खेल अधिकारी ने रवाना किया।

अररिया से कबड्डी टीम को दरभंगा के लिए रवाना किया गया टीम में अंडर 14 अंडर 17 अंडर-19 तीन अलग-अलग टीम है। जिसमें कुल 36 बच्चियों को दरभंगा के लिए रवाना किया गया है। दरभंगा में राज्य स्तर पर कबड्डी प्रतियोगिता में जिला के खिलाड़ी अपना जौहर दिखाएंगे।मौके पर शरीरिक शिक्षक मिथुन कुमार,अनवर करीम,अफताब आलम,मैराज आलम,तौसिफ आलम,प्रेमशिला कुमारी समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story