शिक्षा विभाग के अपर सचिव के.के.पाठक पहुंचे मोतिहारी,सुगौली में किया विद्यालय का निरीक्षण,दिये कई निर्देश
पूर्वी चंपारण,22 दिसबंर(हि.स.)। बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक शुक्रवार को बेतिया से मोतिहारी पहुंचे। जहां उन्होने सुगौली प्रखंड के दक्षिणी सुगांव पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने विद्यालय के वर्गों में जाकर छात्रों से पढ़ाई की व्यवस्था सहित अन्य जानकारी प्राप्त किया। ली। साथ ही विघालय परिसर के खाली जगह में बीच मे 2 का भवन बनवाये जाने से बच्चों के लिए खेल के मैदान में कमी के मद्देनजर सर्व शिक्षा अभियान के इंजीनियर की जम कर क्लास लिया। साथ हीं उन्होने विद्यालय के पुराने जर्जर भवन को तोड़वाने का निर्देश दिया,ताकि छात्रो को खेलने का जगह मिल सके।
उन्होने क्लास रूम में पर्याप्त रोशनी और पंखे की भी एचएम को निर्देश दिया कि हर हाल बच्चो के अभिभावको के साथ सप्ताहिक बैठक व विद्यालय का संचालन पांच बजे तक सुनिश्चित करे।इस दौरान उन्होंने स्कूल परिसर की साफ-सफाई का भी अवलोकन किया।जिसके बाद वे विद्यालय में चल रहे क्लास में जाकर छात्रो से विद्यालय में शिक्षक ठीक से नियमित पढ़ाते है या नही।स्कूल में चल रहे मध्याह्न भोजन ठीक ढंग से और मेनू के अनुसार मिल रहा है या नही। भोजन में क्या-क्या मिलता है। बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षक व शिक्षकों से पढ़ाई करने के तौर तरीके के बारे में भी पूछा। इस दौरान उन्होने प्रधानाध्यापक संजीव कुमार मिश्र से भी कई जानकारी प्राप्त किया।
उल्लेखनीय हैकि अपर मुख्य सचिव के आगमन की खबर से पूरे जिले के शिक्षा महकमा के अधिकारी,शिक्षक व अन्य लोगों में हड़कंप मचा हुआ था।इसको लेकर सुबह से ही जिले के सीमा श्रीपुर चौक पर जिला व स्थानीय अधिकारी उनके बेतिया से आने का घंटों इंतजार करते दिखे,जैसे ही उनका काफिला पूर्वी चंपारण के सीमा श्रीपुर पहुंचा।वैसे ही सभी लोग उनके साथ शामिल हो गए। मौके पर डीएम डीपीओ बीडीओ बीईओ,एसडीओ सहित दर्जनों अधिकारी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।