के के पाठक के बेतिया पहुंचने पर मचा रहा हड़कंप, विद्यालय और डायट का किया निरीक्षण

के के पाठक के बेतिया पहुंचने पर मचा रहा हड़कंप, विद्यालय और डायट का किया निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
के के पाठक के बेतिया पहुंचने पर मचा रहा हड़कंप, विद्यालय और डायट का किया निरीक्षण


बेतिया, 22 दिसंबर(हि.स)। स्कूल के छात्र-छात्राएं विशेष कक्षा का लाभ ले। इससे कमजोर बच्चों को काफी सहायता मिलेगी। उक्त बाते शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने शुक्रवार को विपिन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्रों को कही। उन्होंने बच्चो को कहा कि विद्यालय में कितनी बजे तक पढ़ाई होती है। आपलोग कितने बजे तक स्कूल में रहते है।

प्रधानाध्यापक से पूछा कि शिक्षक छह घंटी क्लास लेते हैं कि नहीं।जिस पर विद्यालय प्रधान ने कहा कि सभी शिक्षक छह घंटी क्लास लेते हैं। इस पर पाठक ने कहा कि हाई स्कूलों में सभी शिक्षकों को प्रति दिन छह घंटी क्लास लेना अनिवार्य है।जिले भर के स्कूलों व शैक्षणिक संस्थानों में अपर मुख्य सचिव के आगमन को लेकर हड़कंप मचा रहा। गुरूवार की देर रात बेतिया पहुंचे के के पाठक रात में परिसदन में रूके। शुक्रवार की सुबह करीब 10.25 बजे पाठक जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय व अन्य अधिकारियों के साथ समाहरणालय के सामने स्थित विपिन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचे। जिले के दौरे पर पहुंचे शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने शुक्रवार को जिले के विभिन्न स्कूलों व डायट कुमारबाग का औचक निरीक्षण किया।

अपर मुख्य सचिव के जिले में आगमन को लेकर पूरा का पूरा शिक्षा महकमा अलर्ट मोड पर रहा। यहां अपने काफिले से उतरते ही उन्होंने पुछा प्रधानाध्यापक कौन है। जब प्रधानाध्यापक राजीव रंजन उनके पास पहुंचे तब उन्होंने कहा कि आप ही प्रधानाध्यापक हैं चलिए मुझे वर्ग कक्ष, शौचालय, प्रयोगशाला दिखाइए। इसके बाद वे एक वर्ग कक्ष में पहुंचे जहां नौवीं की छात्राओं ने खड़ा हो उनका वेलकम किया।

पाठक ने छात्राओं से पूछा कि यहां ठीक से पढ़ाई होती है कि नहीं, कौन कौन साढ़े तीन के बाद रूक कर विशेष कक्षा में पढ़ाई करते हैं। इस पर कुछ छात्राओं ने हाथ उठाए तो उन्होंने कहा कि बहुत अच्छा आप लोग साढ़े तीन के बाद रूक कर खुब पढ़ाई करें। दसवीं व बारहवीं के छात्र परीक्षा की तैयारी करें। इसके बाद उन्होंने शौचालय व साइकिल स्टैंड का निरीक्षण किया।यहां उन्होंने प्रधानाध्यापक से पूछा कि विद्यालय में कितने बच्चे नामांकित हैं तथा कितने उपस्थित हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक़

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story