पूर्व की सरकारों के संरक्षण में यहां जंगलराज फैला हुआ था : मनीष वर्मा

WhatsApp Channel Join Now
पूर्व की सरकारों के संरक्षण में यहां जंगलराज फैला हुआ था : मनीष वर्मा


बगहा/बेतिया, 16 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में बुधवार काे जदयू के तत्वावधान में कार्यकर्ता समागम का आयोजन किया गया।

मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने कहा कि बगहा महर्षि वाल्मीकि की पवित्र धरती है लेकिन बीच के कालखंड में हमारी पूर्व की सरकारों के संरक्षण में यहां जंगलराज फैला हुआ था। बगहा को डकैतों के आतंक, जंगल राज और गुंडाराज के नाम से जाना जाता था। कब किसकी जान चली जाए, किसकी किडनैपिंग हो जाए, यह पता तक नहीं चलता था, इस प्रकार भय का माहौल हुआ करता था।

मनीष वर्मा ने कहा कि 2005 के पहले के बिहार को याद करिए बिहार में बाहुबलियों का शासन था, हर जगह गुंडाराज फैला हुआ था, लोग मारने-काटने को तैयार रहते थे, जाति-जाति की लड़ाई में संलिप्त थे। बच्चों और महिलाओं की हत्यायें सामान्य बात थी। कब किसकी जान चली जाए, यह कल्पना नहीं की जा सकती थी।

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव ने लोकसभा चुनाव के समय के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि उस समय राजद के विपक्षी उम्मीदवार पैसे के दम पर वोट खरीदना चाहते थे लेकिन यहां के लोगों ने जदयू के प्रत्याशी को जिताकर, उनके अरमानों पर पानी फेर दिया। बगहा के लोग अत्यंत स्वाभिमानी हैं, इन्हें पैसे के दम पर नहीं खरीदा जा सकता। जब समता पार्टी का गठन हुआ, उस विषम परिस्थिति में कार्यकर्ताओं ने संघर्ष करके समता पार्टी को स्थापित किया। उस कठिन परिस्थिति से बिहार को निकाल कर विकासशील बिहार बनाने का काम जदयू के कार्यकर्ताओं के दम पर नीतीश कुमार ने किया है।

मनीष वर्मा ने कहा कि निरंतर 19 सालों से नीतीश कुमार हमारा नेतृत्व कर रहे हैं और सरकार में रहकर बिहार के लिए निरंतर विकास का काम कर रहे हैं। उनसे ही पूरे बिहार को उम्मीद है और उनके उम्मीद पर खरा उतरने का काम नीतीश कुमार ने किया है। बिहार का जीर्णोधार व पुनर्विकास मात्र केवल नीतीश कुमार ही कर सकते हैं। 20 वर्ष पहले बिहार की क्या स्थिति थी, हम सबको पता है। उसे समय लोगों ने बिहार को बदलने का संकल्प लिया और नीतीश कुमार के नेतृत्व में जदयू की सरकार बनाई। नीतीश कुमार जी बिहार के मुख्यमंत्री बनने के बाद गरीबों को आगे बढ़ाने हेतु शिक्षा को अनिवार्य किया, महिलाओं को आरक्षण दिया, बेटियों के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं लागू की। कोई टोला, कस्बा, जाति, धर्म, कोई भी वर्ग विकास की धारा से अछूत न रहे, इसका पूरा ध्यान नीतीश कुमार ने अपने विकास के मॉडल में रखा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story