जुलजुली सुरक्षित स्थान में दिया जा रहा है जूट से उपयोगी सामग्री बनाने का प्रशिक्षण

जुलजुली सुरक्षित स्थान में दिया जा रहा है जूट से उपयोगी सामग्री बनाने का प्रशिक्षण
WhatsApp Channel Join Now
जुलजुली सुरक्षित स्थान में दिया जा रहा है जूट से उपयोगी सामग्री बनाने का प्रशिक्षण




किशनगंज,22फरवरी(हि.स.)। जुलजुली स्थित सुरक्षित स्थान में किशोरों को जूट से दरी, झोले, डोरमैट, पेन स्टैंड इत्यादि सामग्री बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बाल संरक्षण इकाई के सहायक निर्देशक रवि शंकर तिवारी ने गुरुवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया। प्रशिक्षण की शुरुआत 19 फरवरी को की गई थी।

सहायक निर्देशक रविशंकर तिवारी ने कहा कि 15 दिनों तक सभी किशोरों को प्रशिक्षण दिया जायेगा ताकि कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर ये उसका उपयोग अपनी आजीविका हेतु कर सकें, जिसे लेकर बीच में प्रशिक्षण कार्यक्रम को देखा जाता है। उन्होंने कहा कि पूर्व में इलेक्ट्रिक वायरिंग एवं पेंटिंग का भी प्रशिक्षण दिया जा चुका है। आगे इन्हें मशरूम की खेती, प्लंबिंग आदि का भी प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी अच्छे से प्रशिक्षण ले रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story