पीएलवी के समस्या को सम्मान के साथ सुनें थाना प्रभारी : मुख्यालय डीएसपी
बेगूसराय, 04 नवम्बर (हि.स.)। व्यवहार न्यायालय स्थित एडीआर भवन में आज जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह न्यायाधीश मंजूश्री एवं मुख्यालय डीएसपी निशित प्रिया ने संयुक्त रूप से पारा विधिक स्वयंसेवकों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना।
बैठक में शामिल पारा विधिक स्वयंसेवकों ने कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के दिशा निर्देश पर गरीब, शोषित एवं वंचित समाज के लोगों को कानूनी सहायता पहुंचाने का काम करते हैं। कानूनी सहायता में सभी विभाग शामिल हैं। जिसमें पुलिस विभाग भी शामिल है।
जहां गरीब, शोषित एवं वंचित समाज के लोगों को अगर न्याय नहीं मिला रहा है तो ऐसे लोगों को न्याय दिलाने के लिए प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश और सचिव के पास मामले को रखते हैं। संवदेनशील मामले में जब पीड़ित या पीड़िता थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं किया जाता है तो इस स्थिति में थाना प्रभारी एवं प्राधिकार के सदस्य पुलिस अधीक्षक से मिलकर प्राथमिकी दर्ज कराने में पीड़ित या पीड़िता को सहयोग करते हैं।
बैठक में शामिल सभी पारा विधिक स्वयंसेवकों की बात सुनने बाद मुख्यालय डीएसपी निशित प्रिया ने कहा कि अगर आप पारा विधिक स्वयंसेवकों को पुलिस से संबंधित कोई भी समस्या हो तो सीधे तौर पर हमसे संपर्क कर पीड़ित-पीड़िता को न्याय दिलाने में सहयोग कर सकते हैं। आप लोग नियमानुकूल काम करें, जिससे पुलिस को भी समय पर आपकी जरूरत पड़े को सहयोग करें।
उन्होंने कहा कि हम सभी थानाप्रभारी निर्देश देंगे कि पारा विधिक स्वयंसेवक थाना पर कोई समस्या लेकर आएं तो सम्मान के साथ उसकी समस्या को सुनें। इसके साथ ही न्यायिक और पुलिस व्यवस्था के बीच समन्वय स्थापित कर गरीब शोषित एवं वंचित समाज के लोगों को न्याय दिलाएं। बैठक में पारा विधिक स्वयंसेवक मो.कौनैन अली, जुल्फेकार अली, नंदकिशोर दास, मुरारी कुमार एवं रूबी कुमारी, सहित अन्य उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।