जीआर इंफ्रा कंपनी पर कार्रवाई की मांग को लेकर पूर्व विधायक ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लिखा पत्र

WhatsApp Channel Join Now
जीआर इंफ्रा कंपनी पर कार्रवाई की मांग को लेकर पूर्व विधायक ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लिखा पत्र


किशनगंज,17जुलाई(हि.स.)। कोचाधामन के लोकप्रिय पूर्व विधायक सह पूर्व एनडीए प्रत्याशी किशनगंज लोकसभा मुजाहिद आलम ने सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी को पत्र भेजकर NH-327 E सड़क निर्माण में अनियमितता की उच्च स्तरीय जांच करवाकर निर्माण कम्पनी जीआर इंफ़्रा के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

उक्त सड़क पर निर्माण कम्पनी की लापरवाही के कारण विभिन्न दुर्घटनाओं में अब तक अनेकों लोग अपनी जान गवां चुके हैं। पत्र में सड़क पर पड़ने वाले चौक-चौराहों में जेब्रा क्रॉसिंग, फुट ओवर ब्रिज, अंडर पास बनवाने की मांग की गई है ताकि भविष्य में दुर्घटनाओं को कम किया जा सके।

मुजाहिद आलम ने कहा कि सड़क में गुणवत्ता नहीं रहने के कारण सड़क अभी से जगह जगह उखड़ रही है। उन्होंने कहा कि निर्माण के बाद से ही अभी तक दर्जनों लोग अपनी जान गंवा चुके है इस लिए जांच कर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह / चंदा कुमारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story